img-fluid

दिल्ली चुनाव में AAP ने उतारे सबसे ज्यादा दागी नेता, कांग्रेस दूसरे नंबर पर, BJP ने अमीरों पर लगाया दांव

January 28, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार दागी नेताओं (Delhi Assembly elections) को सबसे ज्यादा टिकट आम आदमी पाटी (Aam Aadmi Party) की ओर से दिए गए हैं। कांग्रेस (Congress) इस मामले में दूसरे और भाजपा (BJP) तीसरे नंबर पर है। प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) संस्था (Association for Democratic Reforms (ADR) organization) ने लेखा-जोखा जारी किया है।


एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामों में आम आदमी पार्टी के 63 फीसदी, कांग्रेस के 41 और भाजपा के 29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। हालांकि, आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या में एक फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, धनी उम्मीदवारों की संख्या के मामलों में सबसे आगे भाजपा है। कुल 699 प्रत्याशियो में से पांच अरबपति हैं, जिनमें तीन भाजपा के हैं और एक-एक उम्मीदवार कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के हैं।

चुनाव में उतरे कुल 699 प्रत्याशियों में से 278 राष्ट्रीय दलों के हैं और इनमें 93 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के 29 उम्मीदवारों में से चार पर और 138 निर्दलीय प्रत्याशियों में से 14 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के 70 में से 44, कांग्रेस के 70 में से 29 और भाजपा के 68 में से 20 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें आप के 29, कांग्रेस के 13 और भाजपा के नौ उम्मीदवारों पर गंभीर श्रेणी के मुकदमे दर्ज हैं।

गंभीर मामलों का मापदंड
– पांच साल या इससे अधिक सजा वाले अपराध
– गैर जमानती और चुनाव से संबंधित अपराध
– सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले मामले
– हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार से संबंधित केस
– लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-8 में उल्लेखित अपराध
– भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध
– महिलाओं और बच्चों से संबधित मामले

Share:

  • क्राइम पेट्रोल के एक्टर्स दर्शन राज को नहीं होती मेकअप करने की इजाज़त

    Tue Jan 28 , 2025
    मुंबई। क्राइम पेट्रोल टीवी (Crime Patrol TV) का सबसे पॉपुलर शो है। ये शो न सिर्फ ऑडियंसों (Audiences) को अपराधों के बारे में अलर्ट करता है, बल्कि समाज की सच्चाई को भी पेश करता है। इस शो की सफलता का एक बड़ा कारण यह है कि इसमें रियलिटी को दिखाने के लिए हर पहलू पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved