नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सिंगापुर (Singapore) दौरे की उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) द्वारा रिजेक्ट फाइल होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। सीएम का कहना है कि अगर संवैधानिक अधिकारियों की विदेश यात्राओं पर फैसला उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले विषयों के आधार पर लिया जाता है तो प्रधानमंत्री भी विदेश यात्रा पर नहीं जा पाएंगे।
आपको बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीएम की सिंगापुर यात्रा को लेकर फाइल रिजेक्ट करने पर केजरीवाल ने कहा कि वर्ल्ड सिटीज समिट सिर्फ मेयर का सम्मेलन नहीं है। यह महापौरों, शहर के नेताओं, ज्ञान विशेषज्ञों आदि का सम्मेलन है और सिंगापुर सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए चुना है। केजरीवाल ने कहा है कि सिंगापुर सरकार ने मुझे पूरी दुनिया के शहरी नेताओं के सामने दिल्ली मॉडल पेश करने के लिए आमंत्रित किया है। यह हर देशभक्त भारतीय के लिए बहुत गर्व की बात है। हम सभी को इसे मनाना चाहिए और इस यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए।
हालांकि यात्रा को लेकर उपराज्यपाल ने बताया कि मंच की प्रकृति और अन्य उपस्थित लोगों के प्रोफाइल का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के साथ-साथ सम्मेलन पर क्या विचार-विमर्श किया जा रहा है, इन सब बातों को देखा गया है। उन्होंने कहा है कि ये कार्यक्रम मेयरों के लिए हैं न की सीएम के स्तर का है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved