
चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP ) की सरकार जल्द ही महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने के वादे को पूरा करने जा रही है. इस बाबत सरकारी तंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा है कि सरकार एक या दो माह में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपए देने के वादे को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारा बजट आएगा हम इस वादे को प्राथमिकता देंगे.
कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि सरकार अपने वादे के प्रति वचनबद्ध है और महिलाओं को एक हजार रुपए देने के लिए सरकार विकल्प तलाश कर रही है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले वादा किया था कि महिला सशक्तिकरण के लिए पंजाब में उनकी सरकार के सत्ता में आने पर 18 साल से अधिक आयु की हर महिला को एक-एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने वाले अभियान की शुरुआत के दौरान महिलाओं की रजिस्ट्रेशन कर उनको स्लिप भी प्रदान की थी. उनके इस ऐलान पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर बवाल भी मचाया था कि महिलाओं को यह पैसा कहां से दिया जाएगा, जबकि खजाना खाली है.
केजरीवाल ने दिया था जवाब
इस पर केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा था कि महिलाओं को हजार रुपये देने से पंजाब का खजाना खाली नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा था कि अगर किसी बेटी की कॉलेज की पढ़ाई के लिए 1000 रुपये दे दिए गए, तो इससे पंजाब का खजाना खाली कैसे हो जाएगा.
आप ने की थी कई घोषणाएं
आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब चुनाव के दौरान कई ऐलान किए गए थे. इसमें महिलाओं को 1000 रुपये देने के अलावा मुफ्त इलाज, पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ‘पिंड क्लीनिक’, राज्य सरकार के अस्पतालों को शानदार बनाना जैसे वादे शामिल हैं. इसके अलावा 300 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान भी किया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved