
नई दिल्ली । आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत (AAP leader Manish Sisodia’s Judicial Custody) 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई (Extended till July 15) ।
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।अदालत ने एक्साइज़ पॉलिसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ाई ।
सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद पिछले साल 26 फरवरी से सिसोदिया हिरासत में हैं। इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया। मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता और कई अन्य शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved