
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है। खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Mann) ने राजनीति (Politics) से संन्यास (Retirement) लेने का ऐलान किया है। पूर्व में कैबिनेट में बदलाव के दौरान अनमोल गगन मान को मंत्रीपद (Ministerial Post) से हटा दिया गया था।
अनमोल गगन मान ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी है कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है और विधायक पद से अपना इस्तीफा भी स्पीकर को भेज दिया है।
अनमोल गगन मान राजनीति में आने से पहले पंजाब की नामी गायिका भी रह चुकी हैं। अनमोल गगन ने फेसबुक पर लिखा कि “भारी मन से मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। स्पीकर साहब को निवेदन है कि विधायक पद से दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।”
अनमोल गगन मान पंजाब विधानसभा में खरड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली विधायक थीं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर 2022 के पंजाब विधान सभा चुनाव में चुनाव जीता था। एक गायिका के रूप में, वह ‘सूट’, ‘घंट पर्पस’ और ‘शेरनी’ जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved