img-fluid

आप विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डियां

January 18, 2023


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में (In Delhi Assembly) शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन (Third Day of Winter Session) भारी हंगामे के बीच (In the midst of a Great Uproar) आम आदमी पार्टी के विधायक (AAP MLA) मोहिंदर गोयल (Mohinder Goyal) ने बुधवार को नोटों की गड्डियां लहरायी (Waves Wads of Currency) । वो डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिग की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे।


भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन को संबोधित करते हुए रिठाला के विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकाला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार इन पदों पर भर्ती के नाम पर पैसे ले रहे हैं। नोटों की गड्डियां लहराते हुए विधायक ने कहा कि ठेकेदारों ने उनसे भी डील करने की कोशिश की थी।

गोयल ने कहा कि अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार का प्रावधान यह है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखा जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। नौकरी मिलने के बाद भी कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं मिलता है। ठेकेदार कर्मचारियों से मोटी रकम वसूल करते हैं। इसी बात को लेकर कर्मचारी अस्पताल में धरने पर बैठ गए और उनके साथ मारपीट की गई।

ठेकेदार कर्मचारियों से पैसा वसूल करते हैं। मैंने डीसीपी, सीएस और एलजी से शिकायत की। शिकायत के बावजूद, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मैं भ्रष्टाचार का पता लगाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं। वे बाहुबली हैं और उनसे मेरे परिवार को जान का खतरा है। मामले की जांच होनी चाहिए।

Share:

  • MP: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

    Wed Jan 18 , 2023
    खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) के एक गांव में तीन बच्चे पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए। तीनों बच्चे खेलते-खेलते (while playing) वहां तक पहुंचे थे। जब बच्चे देर तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन में उनके गड्ढे में गिरे होने का पता चला। बच्चों को निकालकर अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया पर डॉक्टरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved