
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में एमसीडी के अधिकारी (MCD Officer) उनके इलाके में कामकाज नहीं होने दे रहे हैं। मालवीय नगर से विधायक और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े फाइलों को तुरंत पास नहीं किया जाता है तो वह एक कठोर कदम उठाएंगे।
तीन बार से मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती का आरोप है कि उन्होंने एमसीडी को अपने विधायक निधि से करोड़ों रुपए दिए हैं, लेकिन काम नहीं होने दिया जा रहा है और इसको लेकर वह तनाव में हैं। सोमनाथ भारती ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘विधायक निधि से स्थानीय विकास कार्यों के लिए एमसीडी को करोड़ों रुपए देने के बाद मैं दौड़ते हुए तंग आ चुका हूं। लेकिन बीजेपी के दबाव में एमसीडी के अधिकारी सभी प्रॉजेक्ट्स को रोक रहे हैं और वर्क ऑर्डर रिलीज नहीं कर रहे हैं।’
आप नेता ने आगे कहा, ‘मैं अपने लोगों का दर्द और ज्यादा नहीं देख सकता हूं। मैंने एमसीडी कमिश्नर से कह दिया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कामकाज के रोके गए फाइलों को तुरंत पास नहीं किया गया तो मैं एक कठोर कदम उठाऊंगा क्योंकि उनकी लगातार रुकावट से मैं डिप्रेशन में आ गया हूं।’ पूर्व मंत्री के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उनसे गुस्सा ना करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved