
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की होई कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी के एक और नेता की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वक्फ बोर्ड मामले में पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान (MLA Amanatullah Khan) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी कर दिया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने अमानतुल्लाह खान को समन जारी कर 20 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा. दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच कर रही ED के समन पर अमानतुल्लाह खान पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे उसी के खिलाफ ED ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.
दरअसल, वक्फ बोर्ड मामले में भर्ती को लेकर अनियमितताओं को लेकर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. हाल ही में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में आवेदन दायर करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ईडी के समन पर जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. ईडी ने दलील दी है कि उसकी ओर से खान को समन भेजा गया था, लेकिन वो पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए. जिसके बाद अब कोर्ट ने आप नेता को समन जारी कर उन्हें अदालत में पेश का निर्देश दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved