img-fluid

गोवा में चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नेताओं को मिली टिकट

January 07, 2022

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa) के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिये शुक्रवार को अपने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा और वकील-राजनीतिक नेता अमित पालेकर (Amit Palekar) का नाम शामिल है. महादेव नाइक, एलिना सल्दान्हा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. आप की गोवा प्रभारी आतिशी ने इन 10 उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दी है. ये उम्मीदवार उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा (North Goa and South Goa) जिलों की अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ेंगे.


‘आप’ गोवा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली दूसरी पार्टी बन गई है. इससे पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने भी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पालेकर सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जबकि भाजपा छोड़ आम आदमी का दामन थामने वाले वीके राणे पोरियम से चुनावी मैदान में होंगे.

 

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से मंत्री रहे महादेव नाइक शिरोडा से चुनाव लड़ेंगे. आप नेता सत्यविजय नाइक वालपोई से किस्मत आजमाएंगे. पहले महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) में रहे प्रेमानंद नानोस्कर दाबोलिम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी के पूर्व मंत्री सलदान्हा कोर्टालिम सीट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) प्रतिमा कूटिन्हो नवेलिम से आप के उम्मीदवार हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है.

Share:

  • प्रधानमंत्री की कार के पास दिखे भाजपा कार्यकर्ता, वीडियो शेयर कर बॉलीवुड एक्टर ने मारा ताना

    Fri Jan 7 , 2022
    मुंबई । पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Lapse) को लेकर बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर (Actor) कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने भी काफिले से जुड़ा एक वीडियो (Vedio) साझा किया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता (BJP workers) भाजपा का झंडा हाथ में लिये (Flag in […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved