img-fluid

PM के खिलाफ पोस्टर पर कार्रवाई को लेकर ‘आप’ का आज धरना-प्रदर्शन, केजरीवाल और भगवंत मान भी होंगे शामिल

March 23, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर (poster) लगाने और उसपर पुलिसिया कार्रवाई किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ऐतराज जताया है। आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर पार्टी के नेता औऱ कार्यकर्ता इसे लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी इस विरोध प्रदर्शन में आने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 49 प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले दिन में पुलिस ने कहा था कि 100 प्राथमिकी दर्ज की गईं, लेकिन बाद में उन्होंने इस आंकड़े में संशोधन किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी को असुरक्षित’और डरा हुआ बताया, जबकि पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यालय से बाहर निकल रहे एक वाहन से 2,000 से अधिक पोस्टर जब्त किए।


पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ लिखा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह लोगों में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं, जिन्हें पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का विवरण नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि घटना में आप का कोई कार्यकर्ता शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी के मुताबिक दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम और प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

CM केजरीवाल ने कही थी यह बात
इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने एक पोस्टर को लेकर प्राथमिकी दर्ज की। मोदी जी इतने डरे हुए क्यों हैं? यह एक सामान्य पोस्टर है और इसे लोकतंत्र में कोई भी लगा सकता है। इतना डरा हुआ प्रधानमंत्री, इतना असुरक्षित प्रधानमंत्री। मुझे लगता है कि वह (मोदी) हर सुबह यह सोचकर उठते हैं कि वह किसे जेल में डाल सकते हैं।’इस मामले में सीएम के अलावा पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी और पीएम पर निशाना साधा था।

इन जगहों से हटाए गए पोस्टर
पुलिस के अनुसार, प्रेस को 50,000 पोस्टर छापने का आदेश दिया गया था और उनमें से कई पोस्टर रविवार रात लगा दिए गए। पुलिस ने बताया कि मंदिर मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, अरुणा आसफ अली रोड, सीमापुरी, न्यू उस्मानपुर, खजूरी खास, अशोक विहार, मॉडल टाउन और भारत नगर में लगे पोस्टर हटा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय से बाहर निकलने के बाद एक कार से 2,050 सहित लगभग 20,000 पोस्टर जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान चालक ने पुलिस को बताया कि वह पोस्टर को आनंद पर्वत-जखीरा चौराहे पर ले जा रहा था।’

Share:

  • वनडे सीरीज हारते ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज

    Thu Mar 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय टीम (Indian team) के लिए वर्ल्ड कप ईयर में सबसे शर्मनाक बात ये रही कि वे वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार गए। इस हार को भारतीय टीम और टीम के फैंस पचा ही रहे थे कि उधर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने एक और बम भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved