
चंडीगढ़. पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा है कि उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लेकिन इसके लिए वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है.
मान ने कहा कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जिसने सभी दलों को मौके दिए हैं लेकिन कोई भी यहां के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही हैं. ऐसे में हमारी उम्मीदें बहुत हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच बहुत समानताएं हैं. आधा हरियाणा पंजाबी बोलता है. बता दें कि आम आदमी पार्टी 20 जुलाई को हरियाणा के लिए केजरीवाल की गारंटी जारी करेगी. इस मौके पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved