img-fluid

भ्रष्‍टाचार मामले में आप के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार

May 30, 2022

दिल्ली। दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को आखिरकार ED ने गिरफ्तार कर लिया है। करप्शन मामले में जैन के खिलाफ जांच चल रही थी। इसी को लेकर आज ईडी ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला कारोबार मामले में ED ने गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) का काफी करीबी माना जाता है।



आपको बता दें कि करीब दो महीने पहले सीबीआई की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में दर्ज एफआईआर के के बाद उनके परिवार और फर्मों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था। यहां तक कि सीबीआई ने अगस्त 2017 में केस दर्ज किया था। बाद में ये केस ईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था, जहां ED की जांच में इस रकम का इस्तेमाल जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद को लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए किया गया था। इसी मामले में आज मंत्री की गिरफ्तारी हुई है। ईडी न्‍यालय में पेश करेगी और पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी।

Share:

  • दो दिन आसमान में होगी आतिशबाजी, 1000 उल्कापिंडों की होगी बारिश, NASA का बड़ा दावा

    Mon May 30 , 2022
    नई दिल्ली: अंतरिक्ष इतना बड़ा है कि इसके बारे में जितना भी जानो वह कम ही रहता है. दुनिया भर की कई एजेंसियां इस अंतरिक्ष की पहेली को सुलझाने में लगी रहती हैं. अब एक बार फिर नासा (NASA) ने यह दावा किया है कि 30 और 31 मई की रात में आसमान में ऐसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved