मुंबई (Mumbai)। बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Bobby Deol’s famous web series ‘Ashram’) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, इस वेब सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने ‘आश्रम 4’ (Aashram 4) पर बड़ा अपडेट दिया है। चंदन ने एक दिए इंटरव्यू में उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के चौथे पार्ट की रिलीज पर बात की है। यदि आप बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल के फैन हैं और ‘आश्रम 4’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको चंदन का इंटरव्यू जरूर पढ़ना चाहिए।
आ गया है आश्रम-4 का टीजर
‘आश्रम’ के चौथे सीजन का टीजर जून 2022 में ही रिलीज हो चुका था। बॉबी देओल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा था, “बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं। इसलिए आश्रम 3 के एपिसोड्स के साथ, आश्रम-4 की एक झलक भी साथ लाए हैं सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved