img-fluid

डेढ़ साल के बच्चे को सड़क किनारे छोड़ा, फिर डैम से कूद गए माता-पिता, MP में दिल दहला देने वाली घटना

September 28, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul district of Madhya Pradesh)में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवा दंपती (young couple)ने बुकाखेड़ी डैम में कूदकर(jumping into the dam) अपनी जान दे दी। दंपती ने अपने डेढ़ साल के बेटे को सड़क किनारे छोड़ दिया था, जिसे रोता हुआ राहगीरों ने पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, शुबम करदाते (25) और उनकी पत्नी रोशनी (24), जो घाट पिपरिया गांव के निवासी थे, सुबह करीब 9 बजे पैदल घर से निकले थे। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों काफी परेशान नजर आ रहे थे। रास्ते में शुबम ने अपने मामा मुन्ना परिहार (हटनापुर निवासी) को फोन कर बुकाखेड़ी डैम आने को कहा। जब तक मुन्ना वहां पहुंचे, दंपती पुल से डैम के गहरे पानी में छलांग लगा चुके थे।

घटना के बाद उनका बेटा सड़क किनारे अकेला रोता मिला। लिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश की जा रही है, जबकि बच्चा फिलहाल सामाजिक सेवाओं की देखरेख में है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दंपती पारिवारिक विवादों के चलते मानसिक तनाव में थे। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों पिछले कुछ महीनों से भावनात्मक दबाव में थे।


इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने संकट के समय परिवारों को मदद लेने और काउंसलिंग की अहमियत पर जोर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दंपती के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल गांव के कुछ लोग बच्चे की देखभाल कर रहे हैं।

Share:

  • जब दो टॉप एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे के साथ किया लिप लॉक, मचा था बवाल

    Sun Sep 28 , 2025
    मुंबई। साल 1983 में एलजीबीटीक्यू मुद्दों पर फिल्म बनाना मेकर्स के लिए उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। 1983 में एक फिल्म आई थी जिसमें सेम जेंडर लव (Same Gender Love) दिखाया गया था। आज बॉलीवुड में एलजीबीटीक्यू के मुद्दों पर कई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। एलजीबीटीक्यू सब्जेक्ट पर बात करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved