img-fluid

निमिषा प्रिया को लेकर मृतक के भाई ने तीसरी बार लगाई याचिका, कहा- माफी हरगिज नहीं, तुरंत दो फांसी

August 11, 2025

कोच्चि । केरल (Kerala) की नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) जिस शख्स की हत्या के जुर्म में यमन की जेल में कैद है, उस मृतक के भाई ने तीसरी बार याचिका (Petition) दायर कर निमिषा प्रिया को फांसी देने की मांग की है। मृतक तलाल अब्दो महदी के भाई अब्दुल फत्ताह महदी (Abdul Fattah Mahdi) ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि उसने निचली अदालत द्वारा निमिषा को दी गई सजा के तुरंत क्रियान्वयन की मांग को लेकर यमन के डिप्टी अटॉर्नी जनरल (एजी) से तीसरी बार आवेदन दिया है और उनसे मुलाकात की है।

फत्ताह ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल को लिखा एक पत्र भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिस पर कथित तौर पर तलाल के उत्तराधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। इस पत्र में तलाल की हत्या को यमन के इतिहास में अभूतपूर्व बताया गया है और निमिषा प्रिया को तत्काल सजा देने की मांग की गई है।


16 जुलाई को होनी थी फांसी
बता दें कि निमिषा प्रिया को फांसी देने की तारीख पहले 16 जुलाई मुकर्रर की गई थी लेकिन बाद में राजनयिक और धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उसे स्थगित कर दिया गया है। केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली 38 वर्षीय नर्स मिनिषा प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का दोषी ठहराया गया है। निमिषा ने कथित तौर पर अपने पासपोर्ट को वापस पाने के लिए महदी को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

सना की एक जेल में बंद है निमिषा
साल 2020 में, एक यमनी अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी। वह वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में है। इस मामले में पीड़ित परिवार ब्लड मनी (मुआवजा) लेने से भी इनकार कर चुका है।

Share:

  • उत्तराखंड के धराली में आई बाढ़ ने भागीरथी नदी का बदला रास्‍ता, अपने पुराने मार्ग पर आयी वापस

    Mon Aug 11 , 2025
    देहरादून । उत्तरकाशी (Uttarkashi) के धराली (Dharali) में इस सप्ताह की शुरुआत में आई बाढ़ (flood) ने यहां न सिर्फ जमकर तबाही मचाई, बल्कि नदी के रुख को भी मोड़ दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सैटेलाइट तस्वीरों (Satellite Images) से पता चला है कि बाढ़ ने भागीरथी नदी का रास्ता बदल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved