img-fluid

Bigg Boss 15: Abhijeet Bichukle ने Shamita Shetty के प्रोफेशन पर की टिप्पणी, कहा- जहर के बाद…

December 22, 2021

डेस्क। बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले जब से आए हैं तभी से लगातार उनका घर में किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा हो रहा है। घर में आते पहले हफ्ते में ही शमिता शेट्टी का अभिजीत बिचुकले के साथ बड़ा झगड़ा हो गया था, जहां उन्होंने बातों ही बातों में शमिता को पैर की जूती तक कह दिया था। इसके साथ ही गंदी नाली शब्द भी इस्तेमाल किया था, जिसके बाद वीकेंड के वार में शमिता शेट्टी ने इस मुद्दे को उठाया था। हालांकि सलमान खान ने शमिता शेट्टी को समझाया कि वो आपके लिए नहीं बोल रहे थे, उनकी भाषा ही ऐसी है।

शमिता ने पूछा अभिजीत से ये सवाल
अभिजीत राखी से ये कहते हुए नजर आए कि पहले इस टास्क में मैं और तुम आमने सामने होने वाले थे, लेकिन उन्हें पता था कि संचालक मुझे ही बनाना है। शमिता भी वहीं खड़ी हुई थीं और अभिजीत की बातें सुन रही थीं। इसके बाद शमिता ने अभिजीत से सवाल करते हुए पूछा आप ये जो सब बातें करते हो वो ऐसे ही बोल जाते हो या लोगों को एंटरटेन करने के विचार से करते हो, क्योंकि आप बेवकूफ लग रहे हो।

शमिता ने कहा 21 साल से हिस्सा हूं
शमिता ने अभिजीत बिचुकले को अपनी बात समझाते हुए कहा कि आप जो भी बोलते हो वो हम एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं। मैं 21 साल से यहां हूं। हम सबको पता है हम क्या कर रहे हैं, आप अकेले नहीं हो जिन्हें पता है ये शो कैसे खेलना है। मेरा ये तीसरा बिग बॉस है और राखी का पता नहीं कौन सा है तो आपका ये जो ज्ञान है इसकी वजह से लोग आप पर हंस रहे होंगे।


अभिजीत ने शमिता शेट्टी के बारे में कही ऐसी बात
इस बात को लेकर शमिता और अभिजीत के बीच थोड़ी बहसबाजी भी हो गई। अभिजीत ने कहा कि लोगों का ऐसे ही सही मैं मनोरंजन तो कर रहा हूं। 21 साल से होकर ये क्या उखाड़ रही हैं यहां पर। शमिता को जहर के बाद काम भी नहीं मिला। मैंने ये बात यहां आकर किसी को कुछ नहीं कहा तो ये क्यों बोल रही है।

शिल्पा का नाम लेते ही कुछ होता है
अभिजीत बिचुकले ने आगे कहा, ‘शिल्पा शेट्टी का नाम लेते ही इसे कुछ हो जाता है। ये मेरे दिमाग में आया है। जिसके बाद राखी ने भी कहा अगर ऐसा है तो ये गलत है। जिसके बाद अभिजीत ने राखी से कहा कि अभी कभी न कभी ये बात मैं सबके सामने निकालूंगा, एक दो दिन में अगर ये शो के अंदर रही तो।

अभिजीत ने कहा मैं हूं जोकर
शमिता द्वारा कही बात को खींचते हुए अभिजीत ने राखी सावंत से कहा कि अगर ये मुझे बोल रही है कि मैं लोगों को ऐसे एंटरटेन कर रहा हूं तो ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट है, क्योंकि आप सब मुझे पागल समझकर मुझ पर हंस रहे हो। राज कपूर ने मनोरंजन पर एक पूरी फिल्म बनाई थी, मेरा नाम जोकर और मैं हूं इस घर का जोकर।

Share:

  • प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति का सरनेम क्‍यों हटाया अब खुला राज

    Wed Dec 22 , 2021
    मुंबई। सोशल मीडिया से अपने पति निक जोनस(husband nick jonas) का सरनेम(surname) हटा चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पहली बार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनस( nick jonas) से तलाक (Divorce) होने के सवाल पर भी अपनी बात रखी है। जब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved