img-fluid

अभिजीत सिंह राठौर इंदौर के जिला लोक अभियोजक बने, 9 एजीपी भी नियुक्त

August 02, 2023

तेजकुमार सेन, इंदौर: इंदौर जिला कोर्ट में शासन की ओर से प्रकरणों की पैरवी के लिए मध्य प्रदेश के विधि एवं विधाई कार्य विभाग ने बुधवार को नई टीम की घोषणा की है. इसमें अधिवक्ता अभिजीत सिंह राठौर इंदौर के नए जिला लोक अभियोजक बनाए गए हैं. इसी के साथ 9 एजीपी भी नियुक्त किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि श्री राठौर पहले एजीपी के रूप में कार्य कर रहे थे. विधि एवं विधाई कार्य विभाग सचिव धर्मपाल सिंह शिवाच के हस्ताक्षर से जारी आदेश में इंदौर में जो एजीपी (अतिरिक्त लोक अभियोजक) नियुक्त किए गए हैं इनमें संजय शर्मा, कोमल दीक्षित, दिनेश खंडेलवाल, रीना चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, योगेश जायसवाल, अजय कुमार मिमरोट, लीलाधर पाटीदार और जयंत दुबे के नाम है.


इनकी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है. काफी समय से इस सूची का इंतजार किया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार इस सूची में अभी कुछ और नाम एजीपी के जुड़ सकते हैं. गौरतलब है कि अभी तक हाईकोर्ट के आदेश से विमल कुमार मिश्रा जिला लोक अभियोजक का कामकाज देख रहे थे.

Share:

  • बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली

    Wed Aug 2 , 2023
    मुंबई । बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर (Famous Art Director of Bollywood and Marathi Cinema) नितिन देसाई (Nitin Desai) ने बुधवार तड़के 4 बजे के करीब (Around 4 am Wednesday) आत्महत्या कर ली (Committed Suicide) । रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved