img-fluid

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय ने फिर खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा

October 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan) ने यूट्यूब और उसकी पैरेंट कंपनी गूगल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट (HC) में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में दोनों ने करीब 4 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है और अदालत से यह अनुरोध किया है कि यूट्यूब और संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके व्यक्तित्व, चेहरे, आवाज और छवि के गैरकानूनी और आपत्तिजनक इस्तेमाल पर स्थायी रूप से रोक लगाई जाए।

यह याचिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग से जुड़ी हुई है। अभिषेक और ऐश्वर्या ने अदालत को बताया कि यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें उनकी तस्वीरों और आवाजों का इस्तेमाल कर उन्हें फर्जी, भ्रामक और अपमानजनक तरीकों से प्रस्तुत किया गया है।



उदाहरण के तौर पर, याचिका में ऐसे वीडियो का उल्लेख किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि “अभिषेक बच्चन अचानक किसी फिल्म अभिनेत्री को किस कर रहे हैं” या “ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान एक साथ खाना खा रहे हैं”। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के वीडियाेज से न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि यह उनकी निजता के मौलिक अधिकार का भी गंभीर उल्लंघन है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गूगल की कानूनी टीम को नोटिस जारी किया है और उनसे इस मामले में लिखित जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। इस याचिका की अगली सुनवाई अब 15 जनवरी 2026 को होगी, जिसमें गूगल की ओर से जवाब प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।

Share:

  • नागपुर में RSS का विजयादशमी उत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत और रामनाथ कोविंद ने की शस्त्र पूजा

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नागपुर(Nagpur) के ऐतिहासिक रेशिमबाग मैदान(historical Reshimbag ground) में आज विजयादशमी उत्सव(Vijaya Dashami festival) का भव्य आयोजन(grand event) किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल संघ की परंपरागत शस्त्र पूजा और मार्च का प्रतीक बना, बल्कि संगठन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved