निवाड़ी। एक वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) गुरुवार शाम को निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा (tourist city orchha) पहुंचे। वे यहां पर 10-12 दिन रुकेंगे और ओरछा के कई रमणीय स्थलों पर वेब सीरीज की शूटिंग करेंगे।
View this post on Instagram
दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री को भी पर्यटन नगरी ओरछा की खूबसूरती भा गई है। इसका फायदा यह हो रहा है कि फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर ओरछा की तरफ रुख कर रहे हैं। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन गुरुवार शाम को ओरछा पहुंचे हैं। यहां ओरछा पैलेस में हरीओम पटेल और जैद शेख समेत तमाम स्टाफ ने गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया।
अभिषेक बच्चन ओरछा के होटल ओरछा पैलेस एंड कंवेंशन सेंटर में स्टे करेंगे। वेब सीरीज की शूटिंग शुक्रवार से ओरछा के मडोर गांव में की जाएगा। इसके अलावा 19 को ओरछा के कंचना घाट पर भी कुछ हिस्सा शूट किया जाएगा। वेब सीरीज को लेकर अन्य अभिनेताओं के भी ओरछा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved