मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पर एक पत्रकार ने इल्जाम लगाया है। पत्रकार ने दावा किया है कि वह अवॉर्ड्स खरीदने लगे हैं। ऐसे में एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उस पत्रकार (journalist) को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि न कभी उन्होंने कोई अवॉर्ड खरीदा है और न ही कभी कोई अग्रेसिव पीआर किया है। इतना ही नहीं, अभिषेक ने अपने पोस्ट में और भी बहुत कुछ लिखा है। पढ़िए।
पत्रकार ने क्या लिखा?
दरअसल, फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए अभिषेक बच्चन को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इस अवॉर्ड के मिलने के कुछ दिन बाद एक पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “अभिषेक बच्चन अच्छे इंसान हैं, लेकिन वह इस बात का भी उदाहरण हैं कि कैसे अवॉर्ड्स खरीदकर और पीआर पावर का इस्तेमाल कर लगातार चर्चा में बना रहा जा सकता है, जबकि उनके पास करियर में कोई सोलो ब्लॉकबस्टर नहीं है।”
अभिषेक ने इस आरोप का करारा जवाब दिया। उन्होंने कमेंट किया, “साफ-साफ कह दूं, मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा और न ही अग्रेसिव पीआर किया है। सिर्फ कड़ी मेहनत की है, खून–पसीना और आंसू बहाए हैं। मुझे पता है, आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और ज्यादा मेहनत करूं ताकि आगे मेरी कोई भी उपलब्धि आपको कभी शक करने का मौका न दे। मैं आपको गलत साबित करूंगा।”
अभिषेक की अपकमिंग फिल्में
बता दें, फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का निर्देशन शुजीत सरकार ने किया था। ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों से मिला-जुला प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अभिषेक के अभिनय की सराहना सभी ने की थी। अब अभिषेक बच्चन आने वाले सालों में ‘राजा शिवाजी’ और ‘किंग’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved