
डेस्क। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर पूरी दुनिया के गेंदबाजों में अपन खौफ पैदा करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में भी नया इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने अब इतनी रेटिंग हासिल कर ली है, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं की थी। उनका पहले नंबर की कुर्सी पर तो कब्जा है ही, साथ ही वे इतिहास रचने में भी कामयाब रहे।
आईसीसी की ओर से एशिया कप के तुरंत बाद टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें अभिषेक शर्मा अभी भी नंबर वन बने हुए हैं। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भले ही उनका बल्ला बहुत जोर का नहीं बोला, लेकिन इसके बाद भी इस वक्त उनकी रेटिंग 926 की है। इससे पहले सर्वाधिक रेटिंग का रिकॉर्ड डेविड मलान के नाम था। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने एक बार 919 तक की रेटिंग हासिल कर ली थी, लेकिन अब अभिषेक ने उन्हें पीछे छोड़ने का काम कर दिया है।
एशिया कप के दौरान ही अभिषेक शर्मा ने जब बैक टू बैक तीन अर्धशतक लगाए और श्रीलंका के खिलाफ भी एक बेहतरीन पारी खेली तो उनकी रेटिंग 931 तक चली गई थी, लेकिन फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला और पांच ही रन बनाकर आउट हो गए। इससे उनकी रेटिंग कम हो गई है, लेकिन फिर भी उनकी रेटिंग फिलहाल 926 की है। इस बीच दूसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो वहां पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं। उनकी रेटिंग 844 की है। पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच अच्छा खास अंतर है, इससे आप समझ सकते हैं कि अभिषेक इस वक्त कितने जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं।
तिलक वर्मा की भी रेटिंग में इस बार इजाफा हुआ है। एशिया कप फाइनल में तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 रनों की एक मैच विनिंग पारी खेली थी, इसके बाद उनकी रेटिंग 819 की हो गई है। वे इस वक्त तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि उन्हें रेटिंग का ज्यादा फायदा नहीं हुआ। इंग्लैंड के जॉस बटलर 785 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर मौजूद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved