img-fluid

अभिषेक शर्मा का दावा- T20 विश्व कप में मैच विनर्स साबित होंगे सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल

December 15, 2025

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज और नंबर वन टी20 बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पूरा भरोसा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल (Vice-Captain Shubman Gill) मैच विनर्स साबित होंगे। पिछले काफी समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्या और गिल की फॉर्म खराब चल रही है, लेकिन अभिषेक शर्मा ने दावा किया है कि जब सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज टीम के लिए रन बनाएंगे।


साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्या ने 3 मैचों में 29 और गिल ने 3 मैचों में 32 रन ही बनाए हैं। हालांकि, टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। इस लो स्कोरिंग मैच में भी सूर्या फेल रहे, जबकि गिल ने धीमी पारी खेली। हालांकि, अभिषेक शर्मा को 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप के अगले एडिशन से पहले सूर्यकुमार और गिल के खराब फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है।

धर्मशाला में 18 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं आपको एक बात साफ-साफ बता देता हूं कि मेरा यकीन करो, ये दोनों लड़के (T20) वर्ल्ड कप में और उससे पहले दूसरी सीरीज में भी मैच जिताएंगे। मैं उनके साथ इतने लंबे समय से खेल रहा हूं, खासकर शुभमन के साथ, इसलिए मुझे पता है कि वह कहां मैच जिता सकता है, कोई भी हालात हो और टीम कोई भी हो। मुझे उस पर शुरू से ही बहुत भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि सब लोग इसे बहुत जल्द देखेंगे और सबको भरोसा हो जाएगा।”

मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं- सूर्या
तीसरे टी20 मैच में 12 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, “बात यह है कि मैं नेट्स में बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा हूं। मैं हर वो चीज ट्राई कर रहा हूं जो मेरे कंट्रोल में है। जब रन बनने होंगे, तो जरूर बनेंगे, लेकिन हां, मैं रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं, मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, लेकिन हां, रन नहीं बन रहे हैं।” सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाना है।

Share:

  • दिल्ली-NCR में धुंध में डूबीं सड़कें, फॉग और स्मॉग से विजिबिलिटी हो गई जीरो, अक्षरधाम में 493 पहुंचा AQI

    Mon Dec 15 , 2025
    नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) में सर्दी (winter) ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि अगले दो दिन भी दिल्ली पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में घने कोहरे की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे और कम हवाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved