
डेस्क। टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इतिहास रचने का काम किया है। अभिषेक अब आईसीसी (ICC) की टी20 रैंकिंग (T20 Ranking) में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने इधर कोई मैच तो नहीं खेला है, लेकिन ट्रेविस हेड के नीचे जाने का सीधा सीधा फायदा अभिषेक को मिल गया है। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले वे अब चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उनकी रेटिंग इस वक्त 829 की है। ये बात सही है कि अभिषेक ने कोई मैच खेले बगैर ही टॉप की कुर्सी हथिया ली है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नीचे आ गए हैं। उन्हें रेटिंग का नुकसान हुआ है। ट्रेविस हेड का इससे पहले पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा हुआ करता था, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं। हेड की रेटिंग अब 814 की हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved