
डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जारी आईपीएल सीजन में SRH ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ खेला था, इस मैच में अभिषेक ने 20 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत हैदराबाद ने आसानी से 206 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया। इस पारी के साथ ही अभिषेक ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली, उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया था।
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में चौथा मौका था जब अभिषेक ने 20 गेंदों से कम में अर्धशतक लगाया। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 20 गेंदों से कम में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम है। उन्होंने इस लीग में 5 बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाया है। उनके अलावा ट्रैविस हेड और कायरन पोलार्ड ने भी 4-4 बार ये कारनामा किया था। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 3 बार ये उपलब्धि हासिल की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved