
डेस्क: T20I के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अब वनडे (ODI) फॉर्मेट में भी जल्द ही एंट्री मिल सकती है. एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिल सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी इस मामले में विचार कर रही है. टीम इंडिया की ओर से 21 T20I मैच खेल चुके अभिषेक शर्मा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी को देखते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उनको वनडे टीम में मौका दे सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में जगह मिल सकती है. भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और उसके बाद 5 T20I मैच खेलने हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने छोटे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें वनडे टीम में जगह दे सकता है. अभिषेक शर्मा इस समय एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 173 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.43 का है. अभिषेक शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन की पीछे उनकी कड़ी मेहनत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved