img-fluid

करवा चौथ पर अभिषेक ने ऐश्वर्या को दिया सरप्राइज

October 25, 2021


मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन अपनी पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या (Aishwarya) को एक बड़ा सरप्राइज दिया (Surprised)।


अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इसका खुलासा करते हुए बताया कि अभिषेक बच्चन अपनी वेब सीरीज ‘ब्रीद’ की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में थे, लेकिन करवा चौथ के दिन बिना किसी सूचना के वो घर आ गए। उन्हें अचानक देखकर पूरा परिवार, चकित रह गया और खुश हुआ।’
अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करवा चौथ के दिन वो भी ऐश्वर्या के साथ पूरे दिन का उपवास रखते हैं। व्रत के प्रति अपने इसी विश्वास के कारण अभिषेक बच्चन ने अपनी शूटिंग के बीच से भी ऐश्वर्या के लिए वक़्त निकाल लिया और वो घर आ गए।
करवा चौथ के दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को करवा चौथ की शुभकामनाएं भेजीं। अब उन्होंने अपने ब्लॉग के ज़रिए ‘जलसा’ में करवा चौथ सेलिब्रेशन की एक झलक भी दी है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘तो त्योहार के मौके पर हमारा परिवार पूरा हो गया और डाइनिंग टेबल स्वादिष्ट भोजन और हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। परिवार के साथ करवा चौथ…जिस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र और ख़ुशी के लिए प्रार्थना करतीं हैं…पूरे दिन उपवास..दिन और शाम में पूजा…अच्छे कपड़े पहनना और फिर चांद को देखने के लिए जमा होना, चलनी के माध्यम से उसे देखना..उस पर एक दिया रखना और प्रार्थना करना फिर चांद को अर्घ्य देना..इसके बाद पति के हाथ से पहला निवाला खाना और जल ग्रहण करना।’
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा कि इस बार का चांद बहुत चमकिला था और ज्यादा दयालु भी, क्योंकि वो समय से पहले ही आ गया। उन्होंने यह भी लिखा कि मौसम साफ़ था जिस कारण व्रती महिलाओं को चांद के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।

Share:

  • अमिताभ बच्चन के गाने 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन रिलीज

    Mon Oct 25 , 2021
    मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का एक नया गाना सामने आया है । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘नमक हलाल’ के गाने ‘पग घुंघरू बांध’ (‘Pag Ghungroo Bandh’ ) गाने को भोजपुरी रीमिक्स वर्जन (Bhojpuri version) के साथ उतारा गया है, जिसे सुनकर भोजपुरी सॉन्ग फैंस खूब झूम रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved