
नई दिल्ली: जापान (Japan) में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक पैनल ने देश में पहली बार गर्भपात की गोली को मंज़ूरी दी है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी पैनल ने ब्रिटेन की लाइनफार्मा इंटरनैशनल लिमिटेड द्वारा निर्मित ‘मेफीगो पिल’ को गर्भपात की गोली को मंज़ूरी दी है हालांकि इसे स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी मिलनी बाकी है. मेफीगो पिल को जापानी महिलाओं के प्रजनन अधिकारों की बढ़ती मांग के बीच सर्जरी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , स्वास्थ्य मंत्रालय के एक पैनल ने इस फैसले से पहले ऑनलाइन एक सर्वे कराया, जिसमें 12,000 सार्वजनिक टिप्पणियों को एकत्रित कर उन पर समीक्षा की गई. जिसके बाद इस कदम की घोषणा की गई. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री से अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
80 देशों में गर्भपात की गोलियां उपलब्ध हैं
गौरतलब है कि लगभग 30 सालों से विदेशों में गर्भपात की गोलियों का उपयोग किया जाता रहा है. करीब 80 से अधिक देशों में गर्भपात की गोलियां उपलब्ध हैं. ऐसे में जापान की इस बात को लेकर हमेशा आलोचना होती रहती थी. जापान टाइम्स ने बताया कि 1988 में इस तरह की गोली को मंजूरी देने वाला फ्रांस पहला देश था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी गर्भपात की गोली का समर्थन करते हुए इसे सुरक्षित बताया है, बावजूद इसके जापान में गर्भपात की गोलियों पर प्रतिबन्ध है. जापान में अभी तक सर्जिकल प्रक्रिया ही गर्भपात के लिए एकमात्र विकल्प उपलब्ध हैं. ऐसे में गर्भपात की गोली को मंज़ूरी देने की बात लगातार उठती रही है.
संगठनों ने सरकार के फैसले को सराहा
सरकार की इस पहल पर तमाम संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में रिप्रोडक्टिव हेल्थ राइट्स लिटरेसी इंस्टीट्यूट की निदेशक कुमी त्सुकहारा ने कहा कि सरकार का यह निर्णय सकारात्मक है, लेकिन उन्हें संदेह है कि ये दवा सभी के लिए उपलब्ध हो पाएगी. इससे पहले जनवरी में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रारंभिक सलाहकार पैनल ने गर्भपात की गोली के पैक के उत्पादन और बिक्री को मंजूरी दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved