img-fluid

इंदौर जिले में लगभग 7 हजार लोग होम आइसोलेशन में

April 21, 2021

 


उपचाररत् लोगों की संख्या 13 हजार के पार पहुंची
इंदौर ।  कोरोना (Corona) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जो संक्रमित लोग साधारण लक्षण वाले ही दिखाई दे रहे है, वे घर ( home) पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे है। अब तक जिले में उपचाररत् ( treatment) लोगों की कुल संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है। जिसमें लगभग 7 हजार लोग घरों में ही इलाज करा रहे है। 


शहर में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है, जिसकी पूर्ती करने के प्रयास भी किए जा रहे है। लेकिन जो लोग ज्यादा संक्रमित नहीं है, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं हो रही है, ऐसे संक्रमित लोग घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 7 हजार लोग फिलहाल घर पर ही रहकर इलाज करा रहे है। कुुल उपचाररत् लोगों की संख्या 13074 हो गई है। जो अब तक की सबसे ज्यादा है। कल देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1781 लोग नए संक्रमित मिले है जिसमें 61 रिपीट पॉजिटिव आए है।


लागातार 9 हजार से ज्यादा सैंपलिंग
पिछले एक सप्ताह से लगातार सैंपलिंग (sampling) का आंकड़ा 9 हजार के आस-पास बना हुआ है, जिसका परिणाम यह है कि संक्रमित भी ज्यादा मिल रहे है। मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) के अनुसार कुल 9118 लोगों की सैंपलिगं की गई, जिसमें 6583 लोगों की आरटीपीसीआर से तथा 2835 के रैपिट टेस्ट किए गए। अब तक जिले में कुल 10 लाख 73634 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें से 94549 लोग संक्रमित मिले है। इस महामारी से अब तक 1069 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कल 1024 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए।

Share:

  • SII ने जारी की Covishield की नई कीमत; राज्यों को 400, अस्पतालों को इतने रुपये में मिलेगी वैक्सीन

    Wed Apr 21 , 2021
    नई दिल्ली। पुणे स्थित दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की कीमतों (Covid Vaccine Prices) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को कंपनी ने कहा है कि राज्य सरकार को कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन 400 रुपये प्रति डोज की दर पर मिलेगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों में वैक्सीन की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved