
लंदन। ब्रिटेन के नार्थ यॉर्कशायर स्थित एक रेस्टोरेन्ट में छह लोगों के एक ग्रुप ने रेस्टोरेंट में जमकर पार्टी की। उन्होंने वहां खाना खाया, शराब पी और खूब एन्जॉय किया, लेकिन जब 25 हजार रुपये बिल देने की बारी आई तो वे सभी रेस्टोरेंट से फरार हो गए। पिछले दरवाजे से भागते हुए उनका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को रेस्टोरेंट के मालिक ने रिलीज किया है, साथ ही मालिक ने यह अपील की है कि भागकर गए कस्टमर्स को खोजने में उसकी मदद की जाए और उसे बकाया 25 हजार 802 रुपये का बिल दिलवाया जाए।
रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है। हालांकि, मालिक ने उन्हें पेमेंट करने की चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि अगर उन्होंने बिल नहीं दिया तो उनका वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी कस्टमर्स ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद मालिक ने रेस्टोरेंट से चुपके से भाग रहे कस्टमर्स का सीसीटीवी फुटेज रिलीज कर दिया, जिसमें बिल नहीं चुकाने वाले भागते दिख रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved