
इंदौर। इंदौर (Indore) में लव जिहाद (Love Jihad) के लिए फंडिंग (Funding) करने वाला चालीस हजार का इनामी भगोड़ा अनवर कादरी (Anwar Qadri) उर्फ अनवर डकैत आखिरकार खुद पेश हो गया। बाणगंगा और सदर बाजार पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई। जैसा कि अखबारों में पहले भी बताया गया था, पुलिस आज तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। वह हमेशा की तरह इस बार भी खुद ही पेश हुआ। उसके पेश होने की खबर लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। टीआई सियाराम गुर्जर ताबड़तोड़ कोर्ट की तरफ रवाना हो गए। अब पुलिस अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से उसका रिमांड मांगेगी।
उल्लेखनीय है कि लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले अनवर कादरी पर जून माह में बाणगंगा पुलिस ने गंभीर धाराओं के दो केस दर्ज किए थे। इस मामले में उस पर चालीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी थी। उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी चल रही थी। इस बीच ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मिनी गुप्ता की कोर्ट ने अनवर डकैत को 8 सितंबर से पहले कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए थे। पुलिस उसकी तलाश में जमीन-आसमान एक कर चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। जानकारी के अनुसार, आज सुबह अनवर डकैत जिला कोर्ट में मजिस्ट्रेट अंशुल चौहान की 14 नंबर कोर्ट में पेश हो गया। खबर लगते ही टीआई सियाराम गुर्जर कोर्ट के लिए रवाना हो गए। बाणगंगा पुलिस के बाद सदर बाजार पुलिस भी अनवर कादरी की रासुका में गिरफ्तारी लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved