img-fluid

कांग्रेस-RJD के मंच से PM मोदी को गाली, मां को कहे जाने वाले अपशब्द पर भड़के अमित शाह, नड्डा भी बरसे

August 29, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) के शीर्ष नेतृत्व(Top Leadership) ने गुरूवार को बिहार के दरभंगा(Darbhanga of Bihar) में वोटर अधिकार यात्रा(Voter rights tour) के दौरान कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)और उनकी दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग को निंदनीय और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला बताया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री ने अभद्र भाषा वाली वीडियो का जिक्र करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से तुरंत माफी मांगने को भी कहा है।


बता दें कि गुरुवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मंच कांग्रेस विधायक मोहम्मद नौशाद के समर्थन में अलग से बना था। वीडियो सामने आने के बाद नौशाद ने अपशब्दों के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि जब यह घटना हुई तब वह वहां मौजूद नहीं थे।

अमित शाह भड़के

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। शाह ने लिखा, “बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुँची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।”

देशवासी कभी नहीं करेंगे माफ

उन्होंने आगे कहा, “यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया। गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।”

जेपी नड्डा ने भी की निंदा

वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस आरजेडी के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दिवंगत माता जी को गाली दी गई, वह घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है। यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का तिरस्कार भी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अविलंब इस कुकृत्य के लिए अविलंब माफी मांगनी चाहिए।”

Share:

  • भारतीय जेल में बंद नागरिक को वापस लेने से PAK ने किया इनकार, दुविधा में हाईकोर्ट

    Fri Aug 29 , 2025
    कोलकाता । कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के सामने हाल ही में तब बड़ी दुविधा खड़ी हो गई है कि जब पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय जेल (Indian Jail) में बंद अपने ही नागरिक (citizen) की रिहाई के बाद उसे स्वीकारने से ही मना कर दिया है। इससे पहले शख्स को विदेशी नागरिक ठहराया गया था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved