
जबलपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक शहर जबलपुर (Jabalpur) में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहा कहा जाता है कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते है, वही एक दिल दुखने वाली खबर सामने आई है। अभी तक तो सिर्फ महिलाए और बेटियाँ ही इस देश मे सुरक्षित नहीं थी लेकीन अब जानवर भी सुरक्षित नहीं रहे। जैसे महिलाओ और बेटियों के लिए सुरक्षा के कड़े कानून बनाए गए है वैसे ही इन बेज़ुबान के लिए भी बनाने पड़ेगे।
हाल ही मे हुए एक हादसे मे कुंठित मानसिकता और हवस में अंधे एक शख्स ने एक जानवर को भी नहीं छोड़ा और उसका यौन शोषण (Sexual Harrasment) किया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इस घटना ने पूरे जबलपुर शहर को हैरान कर दिया है, क्योंकि बच्चियों और महिलाओं के असुरक्षित होने के साथ-साथ अब बेजुबान जानवर भी हवस के भेड़ियों से सुरक्षित नहीं हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved