img-fluid

हार स्वीकार, लेकिन…उपराष्ट्रपति चुनाव नतीजों पर क्या बोले विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

September 10, 2025

नई दिल्‍ली । उपराष्ट्रपति पद(Vice Presidential Post) के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार(Opposition candidates) रहे बी. सुदर्शन रेड्डी(B. Sudarshan Reddy) ने अपनी हार के बाद कहा कि वह इस परिणाम(Result) को विनम्रतापूर्व स्वीकार करते हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका वैचारिक संघर्ष आगे और भी जोरदार ढंग से जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और समर्थन के लिए विपक्ष का आभार व्यक्त किया।


रेड्डी ने एक बयान में कहा कि आज, सांसदों ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है। मैं अपने महान गणतंत्र की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में अटूट विश्वास के साथ इस परिणाम को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा मेरे लिए एक बहुत सम्मान की बात रही है, जिसने मुझे उन मूल्यों के लिए खड़े होने का अवसर दिया है, जिन्होंने मेरे जीवन का मार्गदर्शन किया है। वो मूल्य संवैधानिक नैतिकता, न्याय और प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा से जुड़े हैं।

रेड्डी ने कहा कि परिणाम उनके पक्ष में नहीं है, ‘फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह कम नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा कि वैचारिक संघर्ष और भी जोरदार तरीके से जारी रहेगा। रेड्डी ने कहा, ‘मैं विपक्षी दलों के नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल जीत से ही नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से भी मजबूत होता है।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘एक नागरिक के रूप में, मैं समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के उन आदर्शों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। कामना है कि हमारा संविधान हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्गदर्शक बना रहे।’ रेड्डी ने कहा, ‘मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत पर शुभकामनाएं देता हूं।’

उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने जीत हासिल की। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 तथा विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए।

Share:

  • Gen-Z आंदोलन : 239 साल बाद नेपाल में कैसे हुआ राजशाही का अंत, किसने किया रॉयल फैमिली का नरसंहार

    Wed Sep 10 , 2025
    काठमांडू। नेपाल (Nepal) आज अपनी लोकतांत्रिक (Temocratic) पहचान की तलाश कर रहा है, कभी राजशाही शानो-शौकत (The royal splendor) से चलता था. अगर नेपाल के इतिहास को उठाकर देखें तो यहां राजशाही परंपरा (Monarchical tradition) का अंत किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है. नेपाल की राजशाही परंपरा करीब 250 सालों तक शाह वंश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved