img-fluid

MP में अमित शाह के सभा स्थल पर हादसा, 4 पुलिसकर्मी घायल

November 14, 2023

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के सभा स्थल पर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गाड़ी बैक करते समय चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर (junior doctor) के लापरवाही पूर्वक गाड़ी बैक करने से यह हादसा हुआ। इसमें तीन पुलिसकर्मी और एक थाना प्रभारी घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर जाने वाले रूट पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी थीं। गाड़ियों को मेडिकल हॉस्टल के पास अलग कराते समय ये हादसा हुआ। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बड्डा दादा मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा प्रस्तावित है।


बताया जा रहा है कि सभी पुलिसकर्मी सभा स्थल के आसपास खड़ी गाड़ियों को अलग करवा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। घायल पुलिसकर्मियों का जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होगा।

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे पर एक हादसा सामने आया था। नागौर जिले में शाह पार्टी के जिस रथ में सवार थे, वह परबतसर में बिजली की एलटी लाइन से टच हो गया था। इससे तार जलकर टूट गया। हालांकि गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद शाह को रथ से उतारकर दूसरे वाहन में ले जाया गया।

Share:

  • कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में टेस्ला के अत्याधुनिक विनिर्माण केंद्र का दौरा किया केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने

    Tue Nov 14 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce Minister Piyush Goyal) ने कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में (In Fremont California) टेस्ला के अत्याधुनिक विनिर्माण केंद्र (Tesla’s State of the Art Manufacturing Facility) का दौरा किया (Visited) । पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ऐसे समय में यह दौरा किया जब केंद्र कथित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved