img-fluid

बिहार में दर्दनाक हादसा, कार ने शादी समारोह के बाद मंदिर जा रही महिलाओं-बच्चों को कुचला, 4 की मौत

March 09, 2025

छपरा । बिहार (Bihar) में सारण (saran) के अमनौर क्षेत्र में अनियंत्रित कार (car) ने सड़क किनारे चल रही महिलाओं-बच्चों (Women-Children) को कुचल दिया. इस घटना में 4 महिलाओं और बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि 2 महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए PMCH पटना पहुंचाया. वहीं शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार की शाम लगभग 3 बजे हुआ. शुक्रवार को शादी समारोह था, इसी के बाद होने वाली चौथारी की रस्म के लिए महिलाएं मंदिर में पूजा करने जा रही थीं. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. इस दौरान एक बच्ची और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य कई लोग घायल हो गए.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए PMCH पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला और बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं और एक पुरुष का इलाज चल रहा है. मृतकों में 44 वर्षीय देवमुनि देवी, 6 वर्षीय दीपिका कुमारी, 50 वर्षीय फूलमती देवी, 7 वर्षीय स्वीटी कुमारी शामिल हैं. देवमुनि और दीपिका रिश्ते में दादी और पोती हैं.

जिस कार से यह घटना हुई है, उस कार ने आगे जाकर एक मकान की दीवार में टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस कार में एक महिला, पुरुष और दो बच्चे सवार थे.


पुलिस ने कार चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को लगभग 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम रखा, जिससे आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

मृतका देवमुनि देवी के भाई शंकर ने कहा कि शादी समारोह के बाद आज चौथारी की रस्म थी, उसी में सभी लोग जा रहे थे. तभी चार पहिया गाड़ी ने गलत दिशा से आते हुए सभी महिलाओं को कुचल दिया और एक घर में टक्कर मार दी. सात लोग घायल हुए थे, जिसमें 4 की मौत हो गई है.

Share:

  • घर के बाहर टहल रही थी युवती, अचानक 8 कुत्तों का एक झुंड कर दिया हमला; रोंगटे खड़े कर देगा Video

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली । राजस्थान के अलवर (Alwar, Rajasthan)से रोंगटे खड़े करने वाला ऐसा वीडियो सामने (Video front)आया है। जिसे देखकर आपकी भी चीख निकल जाएगी। यहां कुत्तों के एक झुंड (a pack of dogs)ने एक युवती पर हमला(attack on girl) कर दिया। लड़की आराम से अपने घर के बाहर टहल रही थी जब उसपर हमला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved