
छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में गुरुवार रात भीषण हादसा हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. हादसा, बैतूल रिंग रोड (Betul Ring Road) पर तब हुआ, जब रात 8 बजे आयशर ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि कार छिंदवाड़ा की तरफ आ रही थी, तब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी.
जानकारी के मुताबिक, कार में नागपुर के 8 लोग सवार थे. हादसे में मयूरी, गुल्ली (15) और दो अन्य बच्चों की मौके पर मौत हो गई. इनमें से तीन बच्चों के शव अस्पताल पहुंचाए गए. बाद में तलाशी के दौरान एक महिला और एक अन्य बच्चे का शव मिला. हादसा होते ही शोर सुनकर ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाला. 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. कार टेका नाका नागपुर की बताई जा रही है. पुलिस ने आयशर ट्रक को जब्त कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved