img-fluid

तेजाजी नगर क्षेत्र के कैलोद फाटे पर देर रात हुआ हादसा, साफ्टवेयर इंजीनियर युवती और साथी को ट्रक ने लिया चपेट में

July 20, 2025

इन्दौर। रात को तेजाजी नगर क्षेत्र (Tejaji Nagar Area) में हुए सडक़ हादसे (Road Accident) में साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) युवती और उसके साथ वाले युवक को ट्रक (Truck) ने चपेट में ले लिया, हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को भी गंभीर चोटे आई है। बताया जा रहा है कि युवती और युवकों का ग्रुप रात को खाना खाने के लिए जा रहे थे और हादसे का शिकार हुए।

तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि बायपास स्थित कैलोद फाटा पर घटना हुई। मूल रूप से कानपुर यूपी की रहने वाली 23 साल की आस्था सिंह की इस हादसे में मौत हो गई। आस्था साफ्टवेयर इंजीनियर थी और कुछ माह पहले ही इंदौर में आकर नौकरी करने लगी थी। कल रात को आस्था परिचित जितेंद्र जाट निवासी रतलाम और अन्य बाइक सवार खाना खाने के लिए जा रहे थे, तभी आस्था और जितेंद्र की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी।


हादसा इतना भीषण था कि आस्था के पैरों और सिर में कई जगह गंभीर चोटें आई। जितेंद्र को भी चोटे आई। दोनों को इलाज के लिए रिंग रोड स्थित जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आस्था की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र का इलाज जारी है। अभी टक्कर मारने वाले ट्रक के बारे में जानकारी नहीं लग पाई है।

एक माह में रात को ऐसे कई हादसे हो चुके हैं
इससे पहले भी रात को इस तरह निकले युवक-युवतियां कई बाई हादसों का शिकार हो चुके है। एक माह में तो इन हादसों का आंकड़ा काफी बढ़ चुका है। खंडवा रोड पावर हाउस के पास भी कुछ दिनों पहले हुए ऐसे ही हादसे में मौत हो चुकी है।

कार पलटी, घायलों का पता नही चला
उधर तेजाजी नगर क्षेत्र में ही देर रात को एक कार भी पलट गई। हालांकि कार में सवारों के बारे में जानकारी नहीं लगी है। लेकिन राहगीरों का कहना है कि हादसे के बाद एयर बैलून खुलने से आगे बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। एक हादसा लसूडिय़ा के स्कीम नंबर 136 में भी हुआ है। एक कार ब्रिलियंट चौराहे से स्कीम नंबर 138 जा रही थी और एक अंधे मोड़ में बेकाबू होते हुए पलटी खा गई। कार के चालक को चोटे आई है।

Share:

  • झाड़ू से ज्यादा कचरा प्रबंधन दिलवाता रहा है इंदौर को नम्बर वन का खिताब, जबकि सफाई व्यवस्था से जनता ही पूरी तरह से संतुष्ट नहीं

    Sun Jul 20 , 2025
    800 गाडिय़ां इकट्ठा करती है घरों-दुकानों का कचरा इंदौर को कचरा अलग करने में है महारथ हासिल 1200 टन से ज्यादा कचरे का होता है रोजाना निपटान 250 करोड़ से ज्यादा सालाना खर्च भी सूरत, अहमदाबाद सहित अन्य शहर कचरा कलेक्शन में भी फिसड्डी इंदौर। स्वच्छता (Cleanliness) में इंदौर (Indore) का डंका आठवीं बार भले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved