
नासिक। शिरडी हाईवे (shirdi highway) पर आज सुबह हुए सडक़ हादसे (road accident) में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा शिरडी हाईवे के पारथे (parthe) के निकट हुआ, जब ट्रक 50 श्रद्धालुओं से भरी एक बस से जा भिड़ा। घायलों को नासिक (nashik) के जिला चिकित्सालय (district hospital) में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण बस ड्राइवर ट्रक को देख नहीं पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved