
इंदौर। आज सुबह खंडवा रोड़ पर भीषण सडक़ हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। उसे जिस वाहन ने चपेट में लिया, उसके बारे में जानकारी नहीं लग पाई है।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि खंडवा रोड पर बायपास वाले ब्रिज से आगे हादसा हुआ। इसमें एक राहगीर के शव के चिथड़े उड़ गए। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि राहगीर किसी वाहन पर सवार होकर जा रहा था अथवा पैदल था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved