img-fluid

इंदौर के 150 अस्पतालों में होगा दुर्घटना के घायलों का फ्री इलाज

June 07, 2025

  • कलेक्टर ने अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाई

इंदौर। राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई सडक़ दुर्घटना सहायता योजना के तहत इंदौर के 150 अस्पतालों में सडक़ दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों का फ्री इलाज होगा। इस इलाज को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा आज इन सभी अस्पतालों के संचालकों की बैठक बुलाई गई है।

सरकार द्वारा सडक़ दुर्घटना में पीडि़तों के नकदीरहित उपचार के लिए योजना घोषित की गई है। इस योजना के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सडक़ दुर्घटना में घायल होता है तो अस्पताल द्वारा उस व्यक्ति अथवा उसके परिजनों से कोई भी पैसा लिए बगैर उसका इलाज किया जाएगा। यह इलाज 1.5 लाख तक की राशि का किया जाएगा।


इस उपचार का लाभ दुर्घटना होने के समय से 7 दिन तक पीडि़त व्यक्ति हासिल कर सकेगा। सरकार द्वारा घोषित की गई इस योजना का इंदौर में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा पहल की गई है।

कलेक्टर ने इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सैत्या को निर्देश दिया है कि इंदौर शहर में संचालित सभी 150 अस्पतालों के संचालकों की एक बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बुलाई जाए। इस बैठक में इन सभी से चर्चा कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दुर्घटना में घायल होने वाले हर व्यक्ति को फ्री उपचार हासिल हो सके।


आयुष्मान योजना में वकीलों को भी बीमा कवरेज देने की मांग
भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत नागरिकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जा रहा है। अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस योजना के अंतर्गत वकीलों को भी नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करवाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

Share:

  • हमारे गठबंधन के अंदर भ्रम फैलाने की कोशिश, चिराग पासवान बोले- चुनाव लड़ने पर संसदीय बोर्ड...

    Sat Jun 7 , 2025
    पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) 2025 में अपनी संभावित भागीदारी (Participation) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) लेगा. चिराग ने स्पष्ट किया कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved