
इंदौर। होली के दिन अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई। दो सडक़ हादसे (road accident) का शिकार हो गए, जबकि दो पानी में डूबने लगे। इनमें एक को तो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे की जान नहीं बच पाई। उस तक ग्रामीण पहुंचे तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। उसके शव को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया।
खुडै़ल पुलिस ने बताया कि रमाबाई नगर इंदौर (Ramabai Nagar Indore) का रहने वाला 25 साल का राजेश पिता शंकर चौहान (Rajesh father Shankar Chauhan) साथी मनोज और दो अन्य (Manoj and two others) के साथ होली खेलने के लिए खुड़ैल क्षेत्र स्थित बुड़ानाखेड़ी में नदी में नहाने के लिए गया। राजेश और उसका एक साथी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को तैरना नहीं आता था। साथियों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मदद के लिए आए। एक को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन राजेश पानी में डूब गया। बाद में उसका शव मिला। उसके शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया गया है। वहीं तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि अनुराधा नगर में सडक़ हादसे में आकाश पिता सुरेश (Akash father Suresh) निवासी कैलोद की मौत हो गई। वह सपना-संगीता तरफ पार्किंग में नौकरी करता था।
काम खत्म कर वह घर लौट रहा था, तभी एक अन्य वाहन से उसकी टक्कर हो गई और सिर में गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। एक अन्य सडक़ हादसा राऊ (Rau) में हुआ। पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के रहने वाले रमजान पिता रफीक शेख (ramadan father rafiq sheikh) की मौत हो गई। इसी हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हुआ। रमजान की बाइक को रिक्शा ने टक्कर मारी। इसी तरह पालदा क्षेत्र मेें रामसेवक निवासी शिवनगर मूसाखेड़ी को ट्राले ने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
एक अन्य हादसा शिप्रा क्षेत्र के डकाच्या ब्रिज (Dakachaya Bridge) के पास हुआ। कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) निवासी देवास की राऊ में रहने वाली मां का बीते साल निधन हो गया था। कल पहली होली के चलते वह राऊ आया था। लौटते समय डकाच्या में रहने वाली भानजी को भी गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ा। गाड़ी खड़ी कर जैसे ही भानजी को छोडक़र गाड़ी की तरफ आने लगा तो एक अन्य कार ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कैलाश की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved