
नई दिल्ली । पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Prime Minister Shehbaz Sharif) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा(Kashmir issue) भारत के साथ तनाव का मुख्य कारण है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के नई दिल्ली के फैसले की आलोचना की। भारत सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
भारत इस कदम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तान इस दिन को ‘यौम-ए-इस्तेहसाल’ के रूप में मनाता रहा है। शहबाज ने कहा कि कश्मीर मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीरी लोगों की इच्छा और आकांक्षाएं ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता हैं।’
इधर, इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छे रिश्ते रखने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल और उसके लोग ‘किसी भी आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम हैं।’
साल 2019 में पुलवामा और 2025 में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आ गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था। इसके अलावा वीजा को लेकर भी नियम सख्त कर दिए गए थे। भारत ने एक ओर जहां पुलवामा का बदला लेने के लिए बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया।
वहीं, पहलगाम हमले के बाद 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved