img-fluid

वास्‍तु के हिसाब से घर में जरूर लगाएं ये एक चीज

September 16, 2021

नई दिल्ली। फेंगशुई (feng shui) में विंड चाइम (wind chime) को शुभ (Shubh)माना जाता है. आमतौर पर इसका प्रयोग घर की सजावट करने के लिए किया जाता है. माना जाता है कि इसकी मंद-मंद आवाज और छनकार से घर की नकारात्मकता दूर होती है. फेंगशुई (feng shui) के अनुसार, विंड चाइम (wind chime) लगाने से घर में रिद्धि-सिद्धि आती है और गुडलक (Good Luck) बना रहता है.
छोटी-छोटी घंटियों से बनी विंड चाइम (wind chime) बेहद सुंदर और आकर्षक लगती हैं. मार्केट में कई तरह की विंड चाइम आती है. भारी, हल्की, बड़ी, छोटी और कई तरह की डिजाइन में बनी विंड चाइम को पवन घंटी भी कहते हैं. इसके आलावा मेटल, क्रिस्‍टल, बांस, लकड़ी और फाइबर के भी विंड चाइम बनाए जाते हैं. इन सबसे हटकर घर में मिट्टी के विंड चाइम लगाने से घर बेहद खूबसूरत लगता है.



फेंगशुई के अनुसार, इसे घर के मुख्य दरवाजे, दरवाजे के बीच में या खिड़कियों पर लटकाया जाता है. इसे गार्डन और लॉन में छोटे पेड़-पौधों के साथ लगाना भी शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इसे घर, टैरेस या लॉन में लगाने के क्या फायदे होते हैं.

  • घर में विंड चाइम लगाने से निगेटिविटी दूर होती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
  • फेंगशुई के अनुसार, घर में विंड चाइम की आवाज से सुख-समृद्धि का वास होता है तथा रिश्तों में मधुरता बनी रहती है.
  • फेंगशुई के अनुसार 5 या 7 रॉड वाली विंड चाइम को गुडलक चाइम कहते हैं. माना जाता है कि इसे घर में लगाने से आपका भाग्योदय हो सकता है.
  • फेंगशुई में विंड चाइम लगाने से वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है.
  • फेंगशुई के अनुसार, प्लास्टिक से बनी विंड चाइम लगाना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है.
  • फेंगशुई के अनुसार, घर की पश्चिमी या उत्तर पश्चिमी दिशा में धातु के बने विंड चाइम लगाना शुभ होता है. इसके अलावा, दक्षिण पूर्व या दक्षिण दिशा में लकड़ी या बांस का विंड चाइम लगा सकते हैं.

Share:

  • भारत में इन 5 कारों का बाजार पर कब्जा!, जानें कौन सी है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार?

    Thu Sep 16 , 2021
    नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो फिर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीद सकते हैं. इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) पर सरकार (Government) भी सब्सिडी दे रही है. जिससे धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है. भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार उतार चुकी हैं, और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved