img-fluid

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में न करें ये गलतियां, होता है लक्ष्‍मी का अपमान

November 20, 2021

नई दिल्‍ली। वैसे तो ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में हिन्दू धर्म (Hindu religion) में दशा और दिशा का स्थान बहुत महत्त्वपूर्ण बताया गया है। यहां तक कि शास्त्रों के मुताबिक हर क्षेत्र में दशा और दिशा पर बात होती है। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के मुताबिक जिस प्रकार मनुष्य का शरीर उसका घर है, उसी तरह वह शरीर जिसमें रहता है वह बड़ा घर है। इसलिए घर के अंदर का वास्तु कैसा हो यह जानना बेहद जरूरी है।
ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार घर का वास्‍तु ठीक होना बेहद जरूरी है, वरना सफल-सुखी-संपन्‍न और सेहतमंद जिंदगी पाना सपना ही रह जाता है। इसलिए वास्‍तु शास्‍त्र के कुछ जरूरी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि वास्तु खराब है तो प्रगति रुक जाएगी, गृहकलह बढ़ जाएगा या कोई बीमारी भी हो सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को अशुभ माना गया है, इस दिशा में खिड़की नहीं बनवानी चाहिए।
वहीं अनजाने में की जा रहीं कई गलतियां भी धन हानि कराने, घर के लोगों की तरक्‍की-सेहत पर बुरा असर डालने का काम करती हैं।
वास्‍तु शास्‍त्र में इन गलतियों को धन हानि और मान हानि का बड़ा कारण माना गया है। यहां तक कि इन गलतियों के चलते कड़ी मेहनत और पैसे बचाने की हर कवायद फेल हो जाती है और तमाम कोशिशों के बाद भी गरीबी दूर नहीं होती है।



नल से पानी टपकना केवल पानी का बहना नहीं है, यह घर का पैसा और सम्‍मान की भी बर्बादी है। वास्‍तु शास्‍त्र में नल से पानी के टपकते रहने को बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसा होना बेवजह के खर्चे बढ़ाता है, साथ ही परिवार की इज्‍जत पर भी बुरा असर डालता है।
रात में खाने के बाद जूठे बर्तन किचन में छोड़ना बहुत ही गलत है। ऐसा करना सेहत पर बुरा असर डालता है। घर के मुख्‍य द्वार पर यदि गंदगी हो, दरवाजा गंदा हो, उसमें दरार हो तो उस घर में कभी भी पैसा नहीं टिकता है। यदि दरवाजा खराब है तो उसे तुरंत ठीक करा लें। यहां तक कि दक्षिण पश्चिम दिशा में कोई शौचालय नहीं होना चाहिए, यदि ऐसा होता है तो इसे पितृ दोष भी माना जाता है। यही कारण है कि जिन घरों के दक्षिण- पश्चिम दिशा में शौचालय होते हैं, उनमें राहु और पितृदोष के कारण हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

Share:

  • आज देवगुरु बृहस्पति का कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों को देगा विशेष फल

    Sat Nov 20 , 2021
    नई दिल्‍ली । आज यानि 20 नवंबर को हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह (Planets) बृहस्पति मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहा है। गुरु ग्रह हमें एक शक्तिशाली और हर्षित और लाभ देने वाला ग्रह माना जाता है। यह भाग्य और सम्मान प्राप्ति के भी मुख्य कारक माने जाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved