img-fluid

फवाद खान और शाहिद अफरीदी सहित पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स 24 घंटे में फिर बैन

July 03, 2025

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के संबंधों में बेहद तनाव देखा गया. दोनों मुल्कों के रिश्ते अभी भी रसातल पर ही हैं. इस बीच पाकिस्तान के कुछ सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था. लेकिन एक दिन बाद ही इन अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगा दिया गया है.


पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज माहिरा खान, मावरा होकैन, युमना जैदी, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे कलाकारों के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार सुबह बैन लगा दिया गया है. हालांकि, अभी तक इस पर सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.

दो जुलाई को सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर जैसे पाकिस्तानी सेलब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट नजर आने लगे थे. इसके अलावा हम टीवी, ARY डिजिटल औऱ हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी एक्सेस हो रहे थे. लेकिन गुरुवार सुबह इन सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अवेलेबल नहीं है.

इससे पहले पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटाने पर पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने कहा था कि बैन हटाने का लॉजिक स्पष्ट नहीं है. अगर ऑपरेशन सिंदूर हमारी शीर्ष प्राथमिकता था तो यह बैन जारी रहना चाहिए था. क्या वैमनस्य से भरे वे यूट्यूब अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट्स अब फिर मैत्रीपूर्ण हो गए हैं?

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के बदा भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज जैसे नाम शामिल हैं. इन चैनलों पर कथित तौर पर भारत विरोधी कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है.

Share:

  • केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई, सोनप्रयाग के पास भूस्खलन… निकाले गए फंसे यात्री

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा को एक बार फिर मौसम की मार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सोनप्रयाग के पास मुनकटिया स्लाइडिंग जोन (Munkatiya Sliding Zone) में भूस्खलन (Landslide) होने से रास्ता बंद हो गया. इससे यात्रियों (Passengers) की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. प्रशासन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved