
भोपाल। टीला जमालपुरा थाना इलाके में रहने वाली 17 साल की स्कूली छात्रा को एक युवक ने अपने मां-पिता से मिलाने के नाम पर घर से बुला लिया। बाद में उसे बाइक पर बैठाकार घर ले जाने की जगह नादरा बस स्टैंड ले गया। जहां एक सुनसान गली में आरोपी ने पीडि़ता के साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर युवक लड़की के साथ मारपीट कर फरार हो गया। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने बहला फुसलाकर अपहरण,छेडख़ानी तथा जाति से अपमानित करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय पीडि़ता कबीटपुरा की निवासी है और एक निजी स्कूल से 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। वहीं आरोपी सचिन लोधी उसका पर्वू परिचित है। दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुआ करती थी। कल दोपहर को सचिन ने लड़की को उसके मां-पिता से मिलवाने के बहाने घर से पैदल बुलवा लिया। टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र स्थित सांई मंदिर के पास से पीडि़ता को बाईक पर बैठाकर नादरा बस स्टैंड ले गया। वहां एक सुनसान गली में उसने फरियादिया के साथ में अश्लील हरकतें कर दीं। पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे चांटा जड़ दिया और छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह से लड़की ने घर पहुंचने के बाद में पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया। बाद में उनके साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि सचित टीला जमालपुरा क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द उसे दबोच लिया जएगा।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved