img-fluid

मृतक को जीवित बताकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपित गिरफ्तार 

March 13, 2021
जबलपुर। आधारताल थानांतर्गत महराजपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Maharajpur Housing Board Colony) निवासी मृत व्यक्ति के स्थान पर दूसरे को खड़ा कर मकान की रजिस्ट्री करा ली, इसके बाद उक्त मकान पर लोन ले लिया, लोन की किश्त न जाने से बैंक के कर्मचारियों का नोटिस पहुंचा तो मृतक की पत्नी ने ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपित की तलाश जारी है।

जबलपुर(Jabalpur) ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने शनिवार को बताया कि सुभाष नगर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर अधारताल निवासी गीता राजपूत (49) के पति स्वर्गीय रमेश उर्फ हेमराजराज सिंह राजपूत को एमपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा नियमानुसार वर्ष 1998 में एक एलआईजी मकान आवंटित किया गया था, जहां गीता अपने परिवार के साथ निवास कर रही है, वर्ष 2005 में उसके पति रमेशसिंह की मृत्यु हो गई, वर्ष 2015 में उक्त मकान ममता व उनके पति नवीनचंद्र झा निवासी ईडब्ल्यूएस निवासी महाराजपुर ने अपने सहयोगी आरासिंह व हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मृतक को जीवित बताकर नकली फोटो व हस्ताक्षर से उक्त जमीन-मकान को अपने नाम करा लिया। इसके बाद उक्त जमीन-मकान को सेन्ट्रल बैंक महानद्दा में गिरवी रखकर लोन ले लिया, इन सारी बातों की जानकारी विगत दिवस पीड़ित महिला गीतासिंह राजपूत को उस वक्त लगी जब बैंक से लोन की किश्त चुकाने नोटिस मिला, फिर उन्होंने मामले की जानकारी हासिल की तो यह तथ्य सामने आए,पीडिता कि शिकायत पर ओमती पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आज ममता झा, नवीनचंद्र झा व आरा सिंह एवं अन्य के विरूद्ध धारा-419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का अपराध दर्ज कर आरोपित दम्पति ममता झा (41) एवं नवीनचंद्र झा (52) को गिरफ्तार कर लिया, वहीं फरार आरासिंह को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है |

Share:

  • महापौर व अध्यक्ष पद के आरक्षण पर Madhya Pradesh High Court की रोक

    Sat Mar 13 , 2021
    ग्वालियर। मप्र हाईकोर्ट (MP High Court) ने जिन नगर पालिका में अध्यक्ष (President in municipality) एवं नगर निगम में महापौर पद (Mayor post in Municipal Corporation) के आरक्षण (reservation) में आरक्षण की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है उनके आरक्षण पर रोक लगा दी है। कोर्ट (High Court) ने राज्य शासन को इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved