img-fluid

Hyderabad: टीवी कवर में 3 करोड़ के हाथी दांत की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

June 26, 2025

हैदराबाद. हैदराबाद (Hyderabad) की स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) और हायतनगर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वन्य जीव (Wild Life) अपराध के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एलबी नगर इलाके में छापा मारकर 3 करोड़ रुपये कीमत के हाथी दांत (Ivory) जब्त किए हैं. यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.



पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने बताया कि एसओटी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एलबी नगर इलाके में हाथी दांत बेचने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. जब्त किए गए हाथी दांत एक टीवी कवर में छिपाकर लाए गए थे. आरोपी प्राइवेट बस में सवार होकर आंध्र प्रदेश के शेषाचलम जंगलों से हाथी दांत हैदराबाद लेकर आए थे.

पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी रेड सैंडर्स (लाल चंदन) की तस्करी में शामिल रह चुके हैं. उन्हें इस मामले में पूर्व में जेल हो चुकी है. जेल से छूटने के बाद उन्होंने वन्य जीव तस्करी का नया रास्ता अपनाया और अब हाथी दांत की तस्करी में लगे थे.

जब्त किए गए हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जांच को आगे बढ़ा रही है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही उनके मोबाइल डेटा और संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है.

Share:

  • ताइवान पर हमले की फिराक में चीनी सेना? ताइवान ने शुरू कर दी खास तैयारी

    Thu Jun 26 , 2025
    ताइपे। ताइवान (Taiwan) ने यूक्रेन और इजरायल (Ukraine-Israel) की स्थिति से सबक लेते हुए अपनी रक्षा तैयारियों को और मजबूत करने का फैसला किया है। बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और चीन की सैन्य गतिविधियों (China military activities) के बीच, ताइवान सरकार ने नई हवाई हमले की चेतावनी और मार्गदर्शन नीति (एयर-रेड गाइडेंस) जारी करने की घोषणा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved