
हैदराबाद. हैदराबाद (Hyderabad) की स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) और हायतनगर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वन्य जीव (Wild Life) अपराध के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एलबी नगर इलाके में छापा मारकर 3 करोड़ रुपये कीमत के हाथी दांत (Ivory) जब्त किए हैं. यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी रेड सैंडर्स (लाल चंदन) की तस्करी में शामिल रह चुके हैं. उन्हें इस मामले में पूर्व में जेल हो चुकी है. जेल से छूटने के बाद उन्होंने वन्य जीव तस्करी का नया रास्ता अपनाया और अब हाथी दांत की तस्करी में लगे थे.
जब्त किए गए हाथी दांत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जांच को आगे बढ़ा रही है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही उनके मोबाइल डेटा और संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved