
नई दिल्ली । असम(Assam) में बलात्कार(Rape) के एक आरोपी ने उसके खिलाफ FIR लिखवाने(to lodge an FIR against) वाली महिला(Woman) की बेरहमी से हत्या(brutally murdered) कर दी। पुलिस ने बताया कि रेप के प्रयास के मामले में जमानत पर रिहा हुए 30 वर्षीय इस शख्स ने जेल से निकलते ही महिला की हत्या कर दी। महिला ने 2023 में शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध मुखा बसुमतारी को बुधवार सुबह असम के चिरांग जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।
चिरांग के एसपी अक्षत गर्ग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमारे जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए गए हैं।” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “मृत महिला नाबालिग लड़की के परिवार से ही थी और यह बदला लेने का मामला लग रहा है। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।”
बता दें कि आरोपी को इस साल की शुरुआत में नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश के मामले में पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। पिछले हफ्ते स्थानीय कोर्ट ने शख्स को जमानत दे दी थी। आरोपी को बीते मंगलवार दोपहर को जिला जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही वह सीधे महिला के गांव पहुंच गया। 40 वर्षीय महिला अपने घर पर अकेली थी, तभी बासुमतारी घर में घुस आया और धारदार हथियार से उस पर कई वार किए और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved