
नई दिल्ली: निक्की भाटी मर्डर केस (nikki bhati murder case) में आरोपी की सास दया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी जिंदा जलाया, जिसमें मृतका की सास भी शामिल है. इस मामले में निक्की के पति विपिन भाटी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. रविवार को पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान उसका एनकाउंटर हुआ.
विपिन भाटी पुलिस का हथियार छीनकर कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें विपिन भाटी के पैर में गोली लगी. परिजनों का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने जानबूझकर जलाकर मार डाला. पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया. अब इस मामले में विपिन भाटी की मां की भी गिरफ्तारी हुई है.
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया कि उसकी सास और पति विपिन ने मिलकर गुरुवार (21 अगस्त 2025) को इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, “सास दया ने ज्वलनशील पदार्थ लाकर विपिन को दिया. इसके बाद विपिन ने उसे निक्की के ऊपर छिड़क दिया. सबने मिलकर उसे जिंदा जला दिया.” कंचन के मुताबिक उन्होंने बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी.
कंचन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी, देवर रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. एफआईआर में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ परिजनों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved